नई दिल्ली :
आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक अलका लांबा ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. अलका चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की ओर से विधायक हैं. हालांकि वे विधायक बनी रहेंगी.
अलका ने बताया ‘मैंने अपने क्षेत्र के लोगों से सलाह-मशविरा करने के बाद ही यह फैसला किया है. मैं पार्टी की अग्रिम सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रही हूं. मैं जल्द ही लिखित तौर पर ये इस्तीफ़ा पार्टी को दूंगी.’
अलका ने कहा कि उनके क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा और मोहल्ला क्लीनिक का काम बचा हुआ है. एक विधायक के तौर पर वे अपने क्षेत्र की समस्याओं के लिए आवाज़ उठाती रहेंगी और उनके निवारण के लिए काम करती रहेंगी.
इस्तीफे के बारे में पूछने पर अलका ने अरविन्द केजरीवाल और आप के साथ संबंधों में आई दरार के बारे में बताते हुए कहा ‘पहले आप शीला दीक्षित को भ्रष्ट बताते हैं और फिर 2019 लोकसभा चुनाव के लिए उन्हीं के साथ गठबंधन करना चाहते हैं.’
उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी अपने उसूलों से भटक गयी है. पहले प्रशांत भूषण, शांति भूषण, योगेन्द्र यादव और कुमार विश्वास जैसे लोगों को पार्टी से निकल दिया और अब राजनीति में रहने के लिए वोट बैंक की राजनीति का सहारा लिया जा रहा है.’अलका ने ये भी कहा की वे आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में निर्दलीय लड़ेंगी.