दूल्हे और मेहमानों के साथ किया था अभद्र व्यवहार, पंडित को मारा था थप्पड़, सरकार ने डीएम को पद से हटाया

अगरतला: डीएम शैलेश कुमार उस समय बेहद चर्चा में आए जब उन्होंने एक विवाह समारोह में घुसकर मेहमानों के साथ अभद्र व्यवहार किया। यही नहीं उन्होंने बुजुर्ग पंडित पर हाथ भी उठा दिया। उनका यह वीडियो काफी वायरल हुआ जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी। सरकार पर शैलेश कुमार यादव को पद से हटाने का दबाव भी बढ़ गया था।

हालांकि सरकार की ओर से पहले यह बयान आया था कि डीएम ने अपनी गलती मान ली है। यही नहीं डीएम को सस्पेंड भी कर दिया गया है और उनकी जगह रावल हेमेन्द्र कुमार को नया डीएम नियुक्त किया गया। इस मामले की जांच दो सीनियर आईएएस अफसर कर रहे हैं।

डीएम कोरोना महामारी में कोरोना गाइडलाइन का पालन न किए जाने से बेहद खफा हो गए थे और मौके पर मौजूद दुल्हा, पंडित, लड़के, लड़की के माता-पिता और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी थी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023