CRIME | 2 माह की बेटी का कत्ल कर मां ने ओवन में छुपाई लाश, किसी को शक ना हो रची ये खौफनाक साजिश

नई दिल्ली: अक्सर आपने सुना होगा कि लोग बेटे की चाहत में कई लड़कियां पैदा कर लेते हैं, लेकिन शायद ही ऐसा सुना हो कि पहला बच्चा बेटा होने के बाद भी दूसरे बच्चे के लिए भी बेटे की चाहत हो। अगर हो भी तो दूसरा बच्चा बेटी होने पर एक मां उससे नफरत करे, उसे दुत्कारे और अंत में उसका गला दबाकर ही मार डाले। लेकिन ऐसा ही हुआ है देश की राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में जहां एक मां ने अपनी ही दो माह की मासूम बच्ची को न सिर्फ मौत के घाट उतार दिया बल्कि उसके ऊपर शक न जाए इसके लिए काफी नाटक भी किए। आगे पढ़ें क्या है पूरा मामला…

मालवीय नगर एक मां ने अपनी दो महीने की बच्ची अनन्या कौशिक का गला दबाकर उसे माइक्रोवेब ओवन में छिपा दिया। परिजनों ने बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को दी। तलाशी लेने पर अनन्या का शव ओवन में मिला। दो घंटे में बच्ची ओवन बाद मृत मिली। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मां डिंपल कौशिक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। दक्षिण जिला डीसीपी बेनीटा मेरी जैकर ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्ची के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी मां दूसरा बच्चा बेटी होने से नाराज थी। विज्ञापन

दूसरे मंजिल पर रखे खराब ओवन में छिपाया शव

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार गुलशन कौशिक परिवार के साथ मकान नंबर 656, भैरो चौक चिराग दिल्ली गांव में रहता है। परिवार में पत्नी डिंपल कौशिक के अलावा चार वर्ष का बेटा और दो माह की बेटी अनन्या कौशिश की थी। साथ में गुलशन की मां व भाई भी रहते हैं। वह घर में ही किराना की दुकान चलाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब तीन बजे डिंपल ने बच्ची का गला दबा दिया और उसे दूसरी मंजिल पर रखे एक खराब ओवन में डाल दिया। इसके बाद वह पहली मंजिल पर आ गई।

चार वर्ष के बेटे को पीटने लगी डिंपल

वह कमरा बंद कर अपने चार वर्ष के बेटे को पीटने लगी। पति, सास व देवर ग्राउंड फ्लोर पर अपनी किराना की दुकान पर बैठे थे। वह शोर सुनकर ऊपर गए तो देखा कि डिंपल चार वर्ष के बेटे को पीट रही थी। कमरा अंदर से बंद थ। इन लोगों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर बेटे को बचाया। इस दौरान डिंपल बेहोश हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में जाकर पता लगा कि उसने बेहोश होने का नाटक किया था। विज्ञापन

अस्पताल से आकर शुरू हुई बच्ची की तलाश

तभी परिजनों को बच्ची की चिंता हुई। बच्ची को सभी जगह ढूंढा गया।  बाद में बच्ची दूसरी मंजिल पर रखे माइक्रोवेब ओवन में बेहोशी की हालत में मिली थी। बच्ची की दादी ने बच्ची को ओवन से बाहर निकाला। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार शाम करीब पांच बजे अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस बच्ची के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023