गजब! लाॅकडाउन की घोषणा होते ही शराब लेने लाइन में लगी महिला, दावा करते हुए बोली – जो काम इंजेक्शन नहीं कर सकती, वो शराब करेगी, देखें VIDEO

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों से दिल्ली दहल गयी है। जिसे देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज से 26 अप्रैल तक लाॅकडाउन घोषित कर दिया है। लाॅकडाउन में जरूरी सेवाओं के अलावा सभी बंद रहेगा। सीएम की घोषणा के बाद शराब दुकानों में लंबी लाइन लग गयी। पुरूषों और वृद्धों के अलावा महिलाएं भी लाइन में लगी नजर आयी। जब महिला से बात की तो उसने जो जवाब दिया, उसे सुनकर आप माथा पीट लेंगे।

महिला से जब बात की गयी तो उसने कहा कि वह शराब लेने आयी है। शराब में अल्कोहल है। इंजेक्शन जो फायदा नहीं करेगा, वो अल्कोहल काम करेगा। महिला ने दावा किया की शराबियों को कोरोना नहीं होगा। हम लोगों पर दवाई नहीं बल्कि शराब ही असर करेगी।

महिला ने सरकार से भी अपील की कि लाॅकडाउन में शराब की दुकान खुलनी चाहिए। इससे उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023