साहित्य का एक और सूरज कोरोना से हुआ अस्त, कवि डाॅ कुंवर बेचैन का निधन, इस मशहूर कवि और राजनेता के अपील पर मिला था बेड

नई दिल्ली: मशहूर कवि डाॅ कुंवर बेचैन का नोएडा के कैलाश हाॅस्टिपटल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से साहित्य जगत में शोक की लहर है।

कुंवर बेचैन मूलतः मुरादाबार के उमरी गांव के रहने वाले थे। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका इलाज चल रहा था। उनकी पत्नी संतोष कुंवर भी कोरोना पाॅजीटिव हैं। वह कोसमोस अस्पताल में पहले अपना इलाज करा रहे थे जिसके बाद उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था। उन्हें वेंटिलेटर बेड भी नहीं मिल पा रहा था। इस बाबत कुमार विश्वास ने टवीट किया और गौतमबुद्ध नगर के सांसद ने उन्हें कैलाश हाॅस्पिटल में एडमिट कराया।

उनकी मौत की खबर भी डाॅ कुमार विश्वास ने टवीट कर दी। उन्होंने लिखा-

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023