BILASPUR | अरपा नदी का कहर, 100 परिवारों को किया गया राहत शिविर में शिफ़्ट, कलेक्टर आम लोगों से की ये गुजारिश

बिलासपुर: लगातार बारिश होने की वजह से अरपा नदी बौरा गयी है। भैसांझर बांध का पानी भी अरपा नदी में छोड़ा गया जिसके कारण नदी का पानी निचली बस्तियों में घुस गया। प्रशासन ने तुरंत राहत शिविरां में सौ परिवारों को शिफ़्ट कराया है। कलेक्टर सारांश मित्तर ने बताया कि प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रही है और महापौर रामशरण यादव भी राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।

आपको बता दें कि निगम क्षेत्र के जोन 1,3,5,6,7 और 8 के स्कूलों और सामुदायिक भवनों को राहत शिविरों में बदल दिया गया है। कुछ ही देर पहले बूटापारा के टापू में 3 परिवारों के फंसने की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर और महापौर ने बोट और रेस्क्यू टीम को भेजा है, जो परिवार को निकालने में जुटे हुए हैं।

कलेक्टर सारांश मित्तर ने नागरिकों से आग्रह किया है कि जल स्तर उतरते तक नदी के आस पास ना जाएँ और सतर्क रहें साथ ही प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023