ईडी ( ED ) के आरोप पर बाबा बोले – जब ये चुनाव हार रहें हैं तो आरोप से चुनाव प्रभावित करना चाहते हैं – पढ़िए बयान

रायपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार (3 नवंबर) को दावा किया कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं. ईडी के आरोप पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने मीडिया समूह से कहा कि आज के समय में आरोप को कार्रवाई का सबसे आसान आधार बना दिया गया है. हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार थे, जब ये चुनाव हारते हुए खुद को पा रहे हैं तो इस प्रकार के आरोप लगाकर वो चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं. नाम तो कोई किसी का ले लेगा. ये आरोपों की श्रृंखला है जिसके ऊपर रोटी सेंकने की कोशिश की जा रही है.

जांच संस्था का राजनीतिक दुरुपयोग

इस मामले पर अगला कदम क्या होगा, इस पर उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपों को ऊपर देश को नहीं चलना चाहिए. आप सबूत रखिए, सबूत के आधार पर कार्रवाई करिए. वरना नाम लेकर तो किसी के ऊपर कोई कार्रवाई कर देंगे. लोगों के मन में तो सवाल आएंगे, इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले से ही लोगों के मन में इस तरह का पूर्वानुमान था. राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ में होता है, उससे पहले ईडी की कार्रवाई होती है. ये पूरी तरह से ब्लाइंड और जांच संस्था का राजनीतिक दुरुपयोग है. ये साफ-साफ दिख रहा है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023