MURDER CASE | शादी में बुलवाई बार डांसर, वर-वधू पक्ष के लोग साथ नाचने आपस में भिड़े, एक की पीट-पीटकर हत्या

पटना: देश में कोहराम कहर मचा रहा है। प्रशासन यथासंभव शादी को टालने का प्रयास करने कह रहे हैं यदि शादी हो तो भी सीमित लोगों के साथ ही अनुमति दी गयी है। पर कुछ लोग ऐसे हैं जो कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। पूर्वी चंपरण के एक गांव में डीजे और बारातियों के साथ शादी हुई यही नहीं शादी में नाचने के लिए बार डांसर्स को भी बुलाया गया था। वर-वधू पक्ष के लोगों ने उनके साथ जमकर ठुमके लगाए पर वहां विवाद शुरू हो गया और भीड़ ने एक रिश्तेदार की पीट-पीट कर हत्या कर दी।

मामला सिरसीया पंचायत का बताया जा रहा है। बार डांसर के डांस करने रिश्तेदारों में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा की भीड़ ने एक रिश्तेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस सूचना के बाद गांव पहुंची और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान गणेश राम के रूप में हुई है। वो अपने साले की शादी में गया था, जहां ये घटना हुई।

आपको बता दें कि बिहार में लाॅकडाउन लगा हुआ है। शादी समेत मांगलिग कार्यों में 20 से अधिक लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं है। डीजे बजाने की भी मनाही है, इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023