CRICKET | BCCI चीफ सौरभ गांगुली को पड़ा हार्ट अटैक, अस्पताल में चल रहा इलाज

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के चीफ सौरभ गांगुली को दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें कोलकाता के वुडलैंडस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ मांग रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सीने में हल्का सा दर्द का अहसास हुआ था।

बताया जा रहा है कि गांगुली जिम में थे, जब उन्हें चक्कर आया। उसके बाद उनके कुछ टेस्ट करने के बाद हाॅस्पिटल में भर्ती कर लिया गया। हार्ट अटैक की जानकारी मिलते ही अस्पताल ने तीन सदस्यीय बोर्ड बनाया जो उनकी सतत निगरानी कर रहा है। बंगाल की मुख्यमंत्री सहित अन्य सेलेब्स ने भी उनके स्वस्थ्य होने की कामना की।

आपको बता दें कि गांगुली ने करियर में 113 टेस्ट, 311 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम वनडे में 11363 और टेस्ट करियर में कुल 7212 रन दर्ज हैं। इतना ही नहीं, वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 100 विकेट भी लिए हैं जिसमें 2 बार 5 विकेट भी शामिल हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023