RAIPUR | इस गणतंत्र भूमिहीन किसानों को भूपेश सरकार देगी सौगात, राहुल गांधी भी हो सकते हैं शामिल

रायपुर: इस गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के भूमिहीन किसानों को भूपेश सरकार सौगात देने जा रही है। इन किसानों को सरकार सालाना 6 हजार रुपए देगी। 26 जनवरी को योजना की शुरुआत के बाद तीन किस्तों में राशि जारी की जाएगी अक्षय तृतीया, तीज और दीपावली के अवसर पर श्रमिकों को राशि मिलेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योजना को लेकर कहा कि जिन श्रमिकों के पास 1 डिसमिल जमीन भी नहीं है, ऐसे लोगों को चिन्हांकित किया गया है। राहुल गांधी ने भी कहा था कि इनके लिए एक योजना बनानी चाहिए। श्रमिकों की सूची बन गई है। बजट में हमने 600 करोड़ का प्रावधान रखा है। मैंने राहुल गांधी से निवेदन किया है कि राशि वितरण के कार्यक्रम में सम्मिलित हो। यह हिंदुस्तान में पहली ऐसी योजना है, जिसमें श्रमिकों के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर दौरे के लिए रवाना होने से पहले कहा कि दो दिवसीय बस्तर का दौरा है। कल जगदलपुर में ध्वजारोहण में भी सम्मिलित होगा, और उसके पहले आज दंतेवाड़ा के छिंदनार पुल का लोकार्पण है, बहुत सारे विकास कार्यों का शिलान्यास का कार्यक्रम है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023