JAGDALPUR | अवैध गांजा परिवहन पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 100 किलो गांजा बरामद, बाजार में 7 लाख रूपये है कीमत

जगदलपुर: बस्तर पुलिस को एक बार फिर अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में बड़ी सफलता मिली है। थाना बोधघाट को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा उड़ीसा की ओर से छत्तीसगढ़ में अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही के लिए रवाना किया गया।

उक्त टीम के द्वारा आडावाल, कुरन्दी रोड में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध मोटरसाइकिलों को रोककर पकड़ा गया। आरोपी ने अपना नाम नंदाखोरा बताया, जो मूलतः उड़ीसा का रहने वाला है। आरोपी नंदा खोरा के कब्जे से 100 किग्रा अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 7,00,000/- रूपये आंकी गई है, बरामद कर जपत किया गया। आरोपी नंदा खोरा के विरूद्व धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है ।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023