Budget-2023 | टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान, 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट पेश किया. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था. ऐसे में निर्मला सीतारमण ने टैक्स कटौती समेत तमाम बडे़ ऐलान किए. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इतना ही नहीं निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी. 

महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने का ऐलान किया गया. इसके अलावा किसानों, युवाओं और छात्रों के लिए बडे़ ऐलान किए गए. निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है. निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है. दुनिया में भारत का कद बढ़ा है. 

अब ऐसी होगी नई टैक्स स्लैब 

आयटैक्स%
0 से तीन लाख0 फीसदी
3 से 6 लाख5 फीसदी
6 से 9 लाख10 फीसदी
9 से 12 लाख15 फीसदी
12 से 15 लाख20 फीसदी
15 लाख से ज्यादा30 फीसदी

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023