BIG NEWS: CM भूपेश बघेल ने दिया अपने जन्मदिन का तोहफा; कर्मचारियों- पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ा

रायपुर:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन के मौके पर राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को अतिरिक्त महंगाई भत्ता का तोहफा दिया है. यह महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2019 से दिया जाएगा.

राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जनवरी 2019 से सातवें वेतनमान में 3 प्रतिशत तथा छठवें वेतनमान में 6 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता स्वीकृत करने का आदेश आज मंत्रालय से जारी कर दिया गया है. वर्तमान में कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में 9 प्रतिशत एवं छठवें वेतनमान में 148 प्रतिशत महंगाई भत्ता/राहत प्राप्त हो रहा है.

आज की गई वृद्धि को शामिल करते हुए कर्मचारियों और पेंशनरों को अब सातवें वेतनमान में 12 प्रतिशत एवं छठवें वेतनमान में 154 प्रतिशत मंहगाई भत्ता/मंहगाई राहत प्राप्त होगी। इससे राज्य के लगभग 3 लाख 72 हजार कर्मचारियों और लगभग एक लाख 13 हजार पेंशनरों को लाभ मिलेगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023