BJP और ISI पर दिग्विजय के बयान से कांग्रेस का किनारा, कहा- सूत्र और सबूत वही बताएंगे

  • पीएल पुनिया ने कहा कि वह खुद को इस बयान से अलग करते हैं
  • पुनिया ने कहा बयान का साक्ष्य और सबूत दिग्विजय ही बताएंगे

मध्य प्रदेश :

दिग्विजय सिंह के भाजपा और आईएसआई के बीच संबंधों को लेकर दिए गए बयान से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया सहमत नहीं हैं. पीएल पुनिया का कहना है कि दिग्विजय सिंह ने जिस आधार पर इतना बड़ा बयान दिया है, इसके सूत्र और साक्ष्य वही बताएंगे.

प्रतिक्रिया देते हुए पुनिया ने कहा कि उनके इस बयान से मैं सहमत नहीं हूं. विवादित बयानों के लिए मशहूर दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और बजरंग दल आईएसआई से पैसा ले रहे हैं. इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी राज में इकोनॉमी की सेहत बिगड़ रही है और नौकरियां हैं नहीं. घाटे को पूरा करने के लिए आरबीआई है. पीएम मोदी को सारी बातों को छोड़कर इकोनॉमी पर ध्यान देना चाहिए.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023