BREAKING NEWS | अजित जोगी’ दंतेवाडा कलेक्टर बंगले के सामने धरने पर बैठे: जानिए मामला

दंतेवाडा :

जोगी कांग्रेस सुप्रीमो ‘अजित जोगी’ दंतेवाडा कलेक्टर बंगले के सामने धरने पर बैठे हुए है. जोगी को दंतेवाड़ा प्रशासन ने रुकने के लिए सर्किट हाउस नही दिया. जोगी नाराज़ होकर बिफरे और धरना शुरू कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार अजित जोगी ने पाँच दिन रुकने के लिए दंतेवाडा सर्किट हाउस की माँग की थी. प्रशासन ने उनका आवेदन यह कहकर लौटाया की उच्च स्तरीय सुरक्षा निर्देश हैं कि ज़ेड अथवा ज़ेड प्लस सुरक्षा वाले व्यक्ति को ही सर्किट हाउस या औद्योगिक संस्थान NMDC द्वारा संचालित सर्किस्ट हाउस उपलब्ध कराना है, और अजित जोगी को वाय श्रेणी की सुरक्षा है, इसलिए वे पात्र नही माने जाएँगे. हालाँकि अजित जोगी इस दलील से सहमत नही हुए और कलेक्टर बंगले के सामने ही रात गुज़ारने की जिद पर अड़ गए.

एसडीएम दंतेवाड़ा लिंगराज सिदार ने उनसे कहा है की वे ट्रांज़िट हॉस्टल में रुक जाएँ जहाँ अन्य राजनैतिक दल के लोग भी रुके हैं.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023