रायपुर: आबकारी मंत्री कवासी लखमा को धमकी मिलने की खबर सामने आई है। खबर है कि एक युवक सीबीआई का अधिकारी बनकर कवासी लखमा को धमकी दे रहा है और दो लाख रुपए की मांग कर रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मंत्री के लखमा के पीएसओ को भी धमकी दी है। मामले को लेकर कवासी लखमा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार मंत्री कवासी लखमा और उनके पीएसओ को लगातार फोन पर धमकी मिल रही है। उन्होंने बताया कि फोन करने वाला शख्स खुद को सीबीआई का अधिकारी बता रहा है। धमकी देने वाला युवक अपना नाम कभी अंकुश शर्मा तो कभी अजीत सिंह बता रहा है। आरोपी युवक फोनकर 2 लाख रुपए की मांग कर रहा है।