छत्तीसगढ़ | हवा से भी फ़ैल रहा कोरोना ? मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी शेयर किया वीडियो – जानिए मामला

रायपुर: देश और प्रदेश में कोरोना पर कई प्रयोग जारी है. हर रोज़ इससे जुडी कोई नई जानकारी सामने आ रही है. हमारे एक्सपर्ट्स हर रोज़ इस पर नई शोध के नतीजे प्रस्तुत कर रहें है. इसी बीच छत्तीसगढ़ से एक नई जानकारी निकलकर आई है. यहाँ रायपुर के नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ और इंडियन मेडिककल एसो. रायपुर के हॉस्पीटल बोर्ड अध्यक्ष डॉ अनिल जैन ने एक वीडियो के माध्यम से बताया है की वायरस अब हवा में भी फ़ैल रहा है और लोगो को ज्यादा संक्रमित कर रहा है.

डॉ अनिल जैन के इस दावे वाले वीडियो को चीफ मिनिस्टर ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है. जिसमें लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है.

डॉ अनिल जैन ने वीडियो के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि वायरस का ये वेरिएंट सरफेस में मौजूद वेरिएंट की अपेक्षा ज्यादा संक्रमित करता है क्योंकि ये हवा के माध्यम से फैलता है. हवा में होने की वजह से सांस लेते वक्त शरीर में प्रवेश कर जाता है. ऐसे में मास्क ही हमारी ढाल है. उन्होंने लोगों से अपील की है इस स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग और घरों से बाहर न आने की आदत लोगों को बचा सकती है.

देखिये वीडियो यहाँ

https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1390886678718414849
News Share
CIN News | Bharat timeline 2023