Chhattisgarh Election Results 2023: रूझानों में छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार की विदाई, बीजेपी को मिला बहुमत

Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में चौंकाने वाले रुझान सामने आ रहे हैं. यहां सुबह 11.30 बजे आये रुझानो के मुताबिक बीजेपी को बहुमत मिल गया है. यहां बीजेपी को 50 सीटें और कांग्रेस को 39 सीटें मिलती दिख रही है. हालांकि, आपको बता दें, जब मतगणना शुरू हुई थी तो कांग्रेस को रुझानों में तेजी से बढ़त मिली थी और वह बहुमत का आकड़ा पार कर गई थी. लेकिन दोपहर आते-आते मामला उलट होते दिखने लगा है. अब बीजेपी बहुमत के आंकड़ों के पार है जबकि कांग्रेस बहुमत से पीछे दिख रही है.

आपको बता दें, 90 विधानसभा सीट वाली छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए 46 सीटें चाहिए. वहीं, बीजेपी रुझानों में 50 सीट पर दिखने लगी है.

कई बड़े सीटों पर कांग्रेस चल रही है पीछे

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई बड़े नेता पीछे दिख रही है. वहीं, सीएम भूपेश बघेल को पाटन सीट पर भतीजे विजय बघेल से कड़ी टक्कर मिल रही है. हालांकि, दोनों आगे पीछे चल रहे हैं. कभी भूपेश आगे बढ़ रहे हैं तो कभी बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल आगे दिखते हैं.

इसके अलावा जगदलपुर, चित्रकोट, दुर्ग अहिवारा, दुर्ग ग्रामीण,  बैकुंठपुर, कवर्धा जैसी सीटों पर बीजेपी आगे दिख रही है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023