RAIPUR | सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल की पहली से बारहवीं कक्षा बंद, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया गया फैसला, जिला शिक्षा अधिकारी ने ये कहा…

रायपुर: राजधानी रायपुर में शिक्षा विभाग ने कोरोना को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के चलते राजधानी के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। छात्रों का स्कूल में आना प्रतिबंधित रहेगा। शिक्षक स्कूल आएंगे, लेकिन छात्रों पर पाबंदी रहेगी। पहली से 12वीं तक की सभी कक्षाएं बंद कर दी गई हैं।

मामले में रायपुर डीईओ एएन बंजारा ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार स्कूलों को बंद कर दिया गया है। सभी ऑफलाइन कक्षाएं बंद रहेंगी, जबकि ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण ये फैसला लिया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है। सोमवार को 698 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी। वहीं 29 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया था। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1942 हो गई है। इससे सरकार और प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023