RAIPUR | CM भूपेश बघेल के साथ बंद कमरे में हुई विधायकों की बैठक, आखिर क्यों हुए भूपेश समर्थक विधायक हुए खुश

रायपुर: दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने प्रभारी पीएल पुनिया के साथ विधायकों से बात की। बैठक के बाद भूपेश समर्थक विधायकों के चेहरे पर खुशी चमक रही थी। उन्होंने सीएम के साथ जमकर सेल्फी ली और अपनी खुशी जाहिर की।

एक सूत्र ने बताया कि भूपेश बघेल ने विधायकों से कहा कि आप लोग जिस उद्देश्य को लेकर दिल्ली आए थे, वह पूरा हो गया है। इस मकसद को पूरा करने में पुनिया जी का भी सहयोग रहा। हमने राहुल गांधी को बस्तर आने का न्यौता दिया है। उनके साथ बैठकर सरकार की कार्ययोजना और काम से भी अवगत कराया। आप सभी पीसीसी अध्यक्ष के निर्देश लें और राहुल गांधी के स्वागत में जुट जाएं।

आपको बता दें कि ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री वाले मामले के चलते सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव दिल्ली गए हुए थे। यही नहीं 50 विधायक भी दिल्ली कूच कर गए। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति काफी गर्म हो गयी थी। आपको बता दें कि विधायकों ने हाईकमान से भूपेश बघेल को ही मुख्यमंत्री बनाए रखने की मांग की थी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023