CM भूपेश बघेल ने स्पष्ट किया: महापौर चुनाव में कोई बदलाव नही, वर्तमान व्यवस्थाओं जैसा होगा

रायपुर:
महापौर चुनाव को लेकर छाया धूंध छट गया है। स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पष्ट कर दिया है कि महापौर का चुनाव वर्तमान व्यवस्थाओं जैसा ही होगा। यानि अब भी मतदाता सीधे महापौर का चयन करेंगे।
बीते कुछ महीनों से इस तरह की अफवाहें उड़ रही थी कि दिसंबर में प्रस्तावित नगरीय निकायों के चुनाव में महापौर का चुनाव नहीं होगा। मतदाता पार्षदों का चयन करेंगे और बाद में पार्षद दल के सदस्य बैठकर अपना महापौर चुनेंगे। व्यवस्थाएं ऐसी होंगी कि जिस पार्टी के पार्षद अधिक संख्या में चुनकर आए, महापौर उसी पार्टी का बन जाएगा। राजनीतिक दलों में इसे लेकर लगातार चर्चा हो रही थी। यहां तक कि वर्तमान महापौर और पार्षदों में भी इस विषय को लेकर लगातार अनुमान लगाए जा रहे थे। इधर, महासमुंद में पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये स्पष्ट कर दिया कि ऐसी कोई व्यवस्था लागू नहीं होने जा रही है। उन्होंने कहा कि मतदाता पहले भी अपना महापौर चुनते आएं हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023