पेट्रोल एवं डीज़ल की बढ़ती कीमत के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

रवि शुक्ला

मुंगेली : केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीज़ल की कीमत में की गई वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश कांग्रेस के आहवान में आज बिल्हा विधानसभा के ब्लॉक पथरिया के नगर पंचायत सरगांव स्थित बस स्टैण्ड से सभी कांग्रेस जनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाकर सायकल एवं बैलगाड़ी में सवार होकर पथरिया बस स्टैण्ड पहुंचे. विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ छाया विधायक आदरणीय राजेन्द्र शुक्ला जमकर बरसे.

उन्होंने कहा- ‘बेतहाशा बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों से आम आदमी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केंद्र सरकार की ये विफल नीति का परिणाम है कि देश की जनता को इन परिस्थियों से गुजरना पड़ रहा है,केंद्र में बैठी मोदी सरकार तक ये बात पहुंचाना जरूरी है,आज जनता परेशान है,केंद्र की सरकार जनता को राहत देने के बजाय उनका शोषण करने में लगी हुई है,मोदी सरकार उद्योगपतियों की सरकार है, इन्हें जागना आवश्यक है.’

आगे उन्होंने कहा कि- ‘केंद्र की इस नाकामी को लेकर आज सायकल रैली एवं बैलगाड़ी के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किए है. अगर कीमत कम नहीं हुई तो दिल्ली तक धरना दिया जाएगा. बोलते हुए अनुविभागीय अधिकारी पथरिया को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे.

इस दौरान मुंगेली जिला के प्रभारी श्रीमती सीमा वर्मा एवं जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ने भी संबोधित किया, ब्लॉक अध्यक्ष नेतराम साहू जी,नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव तिवारी, गवालदास अनंत एवं दोनो नगर पंचायत के कांग्रेस पार्षदगण, जिला पंचायत सदस्य अम्बालिका साहू, जागेश्वरी वर्मा, जिला महामंत्री भविन्दर हुरा, राजा ठाकुर, एजाज अहमद, विनोद साहू, पिलेश्वर वर्मा, खेमू साहू, दीपक साहू, गौरव सिंह, वहाब खान, मुकेश साहू, विष्णु धनकर सहित ब्लॉक, जिला, नगर पदाधिकारी एवं सम्मानित कार्यकर्तागण सहित समस्त नागरिकगण उपस्थित रहे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023