नारायणपुर से जारी कोरोना कहर, फिर मिले 6 कोरोना संक्रमित मरीज

नारायणपुर : नारायणपुर में 6 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिले में अब तक 30 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. इसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 19 हो गई है. वहीं 11 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. बताया जा रहा है जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वे क्वारेंटाइन अवधि के बाद कुंमहारिबेड़ा गांव पहुंचे थे, जिनमें से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वहीं क्वारेंटाइन सेंटर में 2 दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं वहीं शहर के बखरूपारा वार्ड कन्टेन्टमेंट जोन में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है.

जारी किये गये बुलेटिन के मुताबिक कल प्रदेश में 92 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. राजनांदगांव से 21, रायपुर से 18, कोरबा से 1, महासमुंद से 1, जगदलपुर से , बलौदाबाजार से 8, सूरजपुर से 6, नारायणपुर से 1, दंतेवाड़ा से 1, दुर्ग से 1, बेमेतरा से 3, जांजगीर चाम्पा से 5, बिलासपुर से 7 रायगढ़ से 2, सरगुजा से 1, कोरिया से 6, बिलासपुर से 5 और जांजगीर चांपा से 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

बता दें छत्तीसगढ़ में कल तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 1,85,399 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया है. इनमें से 3,305 पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई, जिनमें से अब तक कुल 2644 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब प्रदेश में 647 एक्टिव केस बचे थे.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023