GOOD NEWS | बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन तैयार, फाइजर ने केंद्र सरकार से फास्ट-ट्रैक मंजूरी देने की गुजारिश

नई दिल्ली: अमेरिका की कंपनी फाइजर ने 12 से अधिक उम्र के बच्चों के लिए टीका बना लिया है। यह टीका दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान सीमा के बीच कोल्ड स्टोरेज में एक महीने तक सुरक्षित रखा जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने दावा किया है कि उनकी बनायी वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ उच्च प्रभावशीलता दिखाता है।

फाइजर कंपनी ने केन्द्र सरकार से गुजारिश की है कि उनकी वैक्सीन को फास्ट-ट्रैक मंजूरी दी जाए। कंपनी ने कहा है कि जुलाई से अक्टूबर के बीच पांच करोड़ खुराक रोल आउट करेगी। सरकार प्रतिकूल घटनाओं के मामले में क्षतिपूर्ति या मुआवजे के दावे से सुरक्षा की नियामक छूट देती है।

कंपनी ने भारतीय अधिकारियों से कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन को जल्द मंजूरी दी जाए क्योंकि यह टीका भारत में फैले कोरोना वैरियंट के खिलाफ काफी असरकारक है। यह वैक्सीन 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चांे को भी लगाया जा सकता है। भारत में फैले एसएआरएस-सीओवी-2 वेरियंट के खिलाफ यह टीका काफी असरकारक है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023