CYBER CRIME | ठग ने बनाई बस्तर आईजी की फर्जी फेसबुक आईडी, कर रहा पैसे की मांग – जानिए मामला

राकेश पांडे

जगदलपुर : बस्तर आईजी सुंदरराज पी. की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर साईबर ठग पैसे की मांग कर रहे है। जैसे ही ठगों द्वारा पैसे मांगने की बात आईजी सुंदरराज पी. को पता चली उन्होने अपनी ओरिजनल फेसबुक और ट्विटर आईडी से फर्जी फेसबुक आईडी बनने की जानकारी पोस्ट की। साथ ही उन्होंने हुए स्क्रीन शाट शेयर कर अपील करते हुए लिखा कि

प्रिय दोस्तों, किसी ने मेरी पिछली प्रोफाइल तस्वीर (पोस्ट के साथ साझा कर रहा हूं) के साथ एक नकली फेसबुक आईडी बनाई है। इस संबंध में फेसबुक को इसकी शिकायत दर्ज करवाया गया है, कृपया नकली फेसबुक आईडी का कोई भी रिक्वेस्ट और पैसे की मांग स्वीकार न करें धन्यवाद,अपना ख्याल रखे।

आईजी ने फर्जी फेसबुक आईडी का स्क्रीन शॉट शेयर किया है, उसमें ठग ने फोन पे के जरिये पैसे की मांग की है साथ ही ठग ने बिना कुछ सोचे समझे डंके की चोंट पर फोन पे नंबर भी शेयर कर दिया है।

बहरहाल साइबर विशेषज्ञों की टीम लगातार ठगी के आरोपियों तक पंहुचने के लिए मामले की जांच कर रही है। साइबर ठगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे अब पुलिस के आला अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023