धमतरी | शराब दुकान खुलते ही आक्रोशित हुई महिलाएं, रैली निकाली, बरसते पानी में घेरा कलेक्टोरेट

विजय देवांगन

धमतरी: सोरिद वार्ड में शराब दुकान खोलने से लोगों में गुस्सा है। शराब दुकान खोलने के बाद मंगलवार को फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। वार्डवासियों और बागतराई के ग्रामीण शराब दुकान के पास जमकर हंगामा किया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर बरसते पानी में रैली निकाली। कलेक्टोरेट का घेरावकर घंटेभर प्रदर्शन किया।

नवागांव वार्ड स्थित देशी शराब दुकान को वहां से हटाकर सोरिद वार्ड में खोला गया है। शराब दुकान को खोलने से पहले वार्डवासियो ने इसका विरोध करते हुए तत्कालीन कलेक्टर जेपी मौर्य को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद भी यंहा पर शराब दुकान को खोल दिया गया। वार्डवासियो का कहना है कि इस शराब दुकान से वार्ड का माहौल खराब होगा।

इसलिए हो रहा शराब दुकान का विरोध

बताया कि शराब दुकान को ऐसे जगह खोला गया है जंहा चारों ओर खेत है और यंहा महिलाए खेत काम करने जाती है। पास में स्कूल और मंदिर भी है।ऐसे में विद्यार्थियो को स्कूल-काॅलेज आने जाने में काफी परेशानी होगी। बताया गया कि शाला विकास समिति और पालकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि जब तक शराब दुकान रहेगी वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023