दुर्ग समाचार | 17 स्थानों पर लूट, मारपीट, चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

रमेश गुप्ता / दुर्ग : पुलिस ने हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह को धर दबोचा है। 17 स्थानों पर लूट, मारपीट, चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्त में आये हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 नग महंगे मोबाईल, 01 चोरी की एक्टीवा व दो अन्य दोपहिया वाहन जप्त किया है।

आयोजित पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव ने बताया कि खुर्सीपार, सुपेला, वैशाली नगर, जामुल क्षेत्र में हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की पता-साजी हेतु टीम बनाई गई थी। लूट के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ किया गई। टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास किया गया। इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का बैकुण्ठधाम के पास कुछ मोबाईल रखकर बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है। मिली सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर लड़के को पकड़ा गया। तत्पश्चात आरोपी ने कड़ाई से पूछताछ करने पर कई बार मोबाईल लूट की घटना कारित करना स्वीकार कर लिया। साथ ही अपने साथियों के नाम भी पुलिस को बताये। इसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर उनके कब्जे से लूट की मोबाईल फोन एवं चोरी की एक्टीवा क्र. सीजी 07 एल.जी. 8796 व घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल हीरो होण्ड सीडी डिलक्स क्र. सीजी 08 ए.जे. 3763, व एक एक्टीवा जप्त किया गया।

तरीका वारदात

आरोपियों ने बताया कि वे रात को एक जगह इकट्ठा होकर प्लानिंग करते थे, कि हमे आज किस जगह पर घटना को अंजाम देना है। मोटर सायकल को कौन चलायेगा और मोबाईल लूट कौन करेगा। इसके पश्चात रात्रि करीब 9 बजे प्लानिंग के तहत क्षेत्र में निकलकर अकेले पैदल चलते व्यक्ति, सुनसान इलाके में खड़े ट्रक के अंदर सो रहे चालक के पास पहुंचकर उनसे मोबाईल व पैसे छीनकर भाग जाते थे। विरोध की स्थिति में उनसे मारपीट भी करते थे। महंगे मोबाईल के सिक्युरिटी कोड को आरोपी प्रभात कुमार पिता साधूसंत तेली उम्र 26 वर्ष साकिन रामनगर मुक्तिधाम के पास वार्ड नं. 14, थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग के द्वारा खुलवाया करते थे।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपियों के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाईल लूट कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। उक्त कार्यवाही में उनि. नरेश कुमार सार्वा, उनि. रैयन दास गेन्डरे, प्र.आर. जसपाल सिंह , प्र.आर. चेतन साहू , सिविल टीम से आरक्षक अरविन्द मिश्रा , आरक्षक सतेन्द्र मडरिया , आरक्षक रिन्कु सोनी व थाना छावनी की पेट्रोलिंग टीम के आरक्षक अनिल सिंह, विकास सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, जीतनारायण की सराहनीय भूमिका रही।

पकड़े गए आरोपी:-
(1) सुनिल साहू पिता मूलचंद साहू उम्र 23 वर्ष साकिन जवाहर नगर बाम्बे आवास क्वा.नं. 98 थाना वैशाली नगर, जिला दुर्ग
(2) सूरज वर्मा पिता धन्नेलाल वर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन जवाहर नगर बाम्बे आवास थाना वैशाली नगर, जिला दुर्ग
(3) बॉबी नायकर पिता स्व. मोहन नायकर उम्र 22 वर्ष साकिन हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ अटल आवास थाना जामुल जिला दुर्ग
(4) प्रभात कुमार पिता साधूसंत तेली उम्र 26 वर्ष साकिन रामनगर मुक्तिधाम के पास वार्ड नं. 14, थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग

फरार आरोपी:-
(1) सूरज उर्फ गोल्डी पिता नामालुम उम्र 23 वर्ष साकिन करबला मैदान थाना छावनी जिला दुर्ग
(2) दीपक नायकर पिता राजा नायकर उम्र 22 वर्ष साकिन 32 एकड़ अटल आवास थाना जामुल जिला दुर्ग

आयोजित पत्रकार वार्ता में टीआई विशाल सोन ,भूषण एक्का मौजूद थे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023