डयूटी और परंपरा साथ-साथ, टीआई ने सड़क पर ही चांद का दीदार कर की पति की पूजा

छिंदवाड़ा: करवा चौथ पर्व पर शहर के कुंडीपुरा थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने दोहरा फर्ज निभा कर अनूठी मिसाल पेश की है। दरअसल, अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर सुहागन महिलाओं की तरफ से रखा जाने वाला यह व्रत टीआई पूर्वा चौरसिया ने ऑन ड्यूटी रखा है। सड़क पर उन्होंने अपने पति का दीदार किया है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल है।

वहीं, व्रत खत्म होने के दौरान थाना प्रभारी ने अपने घर जाने की जगह, थाना क्षेत्र के कात्यायनी मंदिर परिसर में ही अपने पति के साथ चंद्रमा का दीदार कर अपने व्रत को पूर्ण किया। उन्होंने बताया कि वह हर साल यह व्रत रखती है लेकिन कभी भी छुट्टी नहीं लेती और थाना क्षेत्र में ही अपने पति के साथ व्रत को खोलती है। आज भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।

टी 20 वर्ल्ड कप भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान एहतियातन कुंडीपुरा पुलिस भी शहर में तैनात थी। वहीं इस दौरान ड्यूटी में कोई खलल न पड़े इसके चलते कुंडीपुरा टीआई ने अपनी थाना क्षेत्र में ही व्रत का पालन कर दो-दो फर्ज निभाएं। पति ने भी कहा कि वह हमेशा पर्व त्यौहार के दौरान ड्यूटी ही करती है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023