DURG | ब्लैक फंगस से पहली मौत, कोरोना को हराकर कुछ ही दिन पहले घर लौटे थे, मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को दिया ये निर्देश

दुर्ग: प्रदेश में ब्लैक फंगस की वजह से पहली मौत हो गयी हे। दुर्ग से सामने आए इस वाक्ये के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मृतक व्यक्ति का नाम श्रीनिवास राव है। उसे कुछ दिन ही पहले कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और स्वस्थ होने के बाद उसे डिस्चार्ज किया गया था।

भिलाई टाउनशिप में रहने वाले श्रीनिवास को 11 मई को ब्लैक फंगस का लक्षण महसूस हुआ और उन्हें तत्काल भिलाई सेक्टर-9 में भर्ती कराया गया। एक दिन ही बाद श्रीनिवास ने दम तोड़ दिया।

आपको बता दें कि कल ही छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के बढ़े प्रकोप की जानाकरी मिली थी। एम्स में 15 ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज को भर्ती कराया गया था जिसमें 8 को ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई थी। लिहाजा कल ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ब्लैक फंगस से निपटने विभाग को निर्देश दिया था।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023