SUICIDE CASE | पूर्व मंत्री के बंगले पर महिला मित्र ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- ’मैं तुम्हारी जिंदगी में जगह चाह रही थी’

भोपाल: पूर्व मंत्री के बंगले पर उनकी महिला मित्र की लटकती हुई लाश मिली है। महिला के पर्स से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया पुलिस से इसे आत्महत्या का केस मान रही है। चूंकि मामला पूर्व मंत्री से जुटा हुआ है इसलिए इस मामले ने ज्यादा तूल पकड़ लिया है। मंत्री का नाम उमंग सिंघार है, जो कमलनाथ सरकार में वन मंत्री थे। वहीं महिला की पहचान सोनिया भारद्वाज के रूप में हुई है, जो मूलतः हरियाणा की रहने वाली थी।

पुलिस ने अभी इस मामले में कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया है। सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है- अब सहन नहीं होता है, गुस्से से बहुत तेज हैं। किसी बात का स्पष्ट जवाब नहीं देते हैं। ’मैं तुम्हारी जिंदगी में जगह चाह रही थी।’ इस नोट से यह साफ पता चलता है कि वह महिला पूर्व मंत्री के साथ लाइफ सेटल करने की प्लानिंग कर रही थी। निराशा होने पर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। वहीं उमंग सिंघार ने बताया कि सोनिया सिर्फ उनकी अच्छी दोस्त थी।

वारदात शाहपुरा के बंगले में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनिया पिछले 25 दिनों से इस बंगले में रह रही थी। सोनिया का पति संजीब अंबाला में रहता है। वहीं उसका 20 साल का बेटा आर्यन भी इस बंगले में आ चुका है। रविवार की सुबह जब दरवाजा अंदर से बंद मिला तो मंत्री को इस बात की सूचना दी गयी। उनकी परमिशन के बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर महिला की लटकती लाश मिली।

पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही थी है कि ऐसा कौन सा विवाद जिसके बाद महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023