RAIPUR | शराब प्रेमियों के लिए गुड न्यूज, अंग्रेजी दुकान भी अब हैं खुलने वाली, मंत्री ने बयान में ये कहा

रायपुर: प्रदेश के मदिरा प्रेमियों के लिए गुड न्यूह है कि जल्द ही अब अंग्रेजी शराब दुकानें भी खुल जाएंगी। कोरोना संक्रमण की दर यदि कम हुई तो 31 मई के बाद बंद पड़े शराब दुकान को खोला जा सकता है। आपको बता दें कि फिलहाल अंग्रेजी शराब केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध है।

26 मई को कई जिलों में अनलाॅक होते ही देसी शराब दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गयी है। देसी शराब दुकानों में भीड़ को देखकर प्रशासन की नींद हराम हो गयी थी। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि कोराना संक्रमण की दर कम हुई है। यदि यही हाल रहा तो 31 मई के बाद अंग्रेजी शराब दुकान भी खोले जा सकते हैं।

श्री लखमा के अनुसार यदि देसी और अंग्रेजी शराब दुकान एक साथ खोले जाते तो ज्यादा भीड़ उमड़ती। इसलिए फिलहाल देसी शराब दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है। 31 मई के बाद अंग्रेजी शराब दुकानों को लेकर विचार किया जा सकता है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023