RAIPUR | सरकार ने शराब की ऑनलाइन डिलीवरी का फैसला लिया, कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला

रायपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की ऑनलाइन डिलीवरी का फैसला लिया है। प्रदेश के आबकारी मंत्री के निर्देश पर जिला स्तर के अधिकारियों को अपने-अपने शहरों में शराब की ऑनलाइन बिक्री के लिए कहा गया है। हालांकि, शराब की ऑफलाइन बिक्री भी जारी रहेगी। सरकार का कहना है कि यह फैसला शराब की दुकानों से भीड़ कम करने के लिए किया गया है, जिससे कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके। 

इसके अलावा आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सभी प्रकार की शराब की दुकानों में सैनिटाइजेशन, बैरिकेडिंग व शारीरिक दूरी का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि  csmcl Online एप या फिर https://csmcl.in वेबसाइट से ग्राहक ऑपलाइन शराब ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड डिटेल के साथ पूरा पता बताना होगा। इसके बाद शराब ग्राहक के घर डिलीवर कर दी जाएगी। हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को डिलीवरी चार्ज भी देने पड़ेंगे। 

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023