RAIPUR | कोरोना की वजह से सरकार ने लिया फैसला, दसवीं के बाद बारहवीं की परीक्षा भी स्थगित, जानिए चेयरमेन आलोक शुक्ला ने कहा कहा

रायपुर: प्रदेश में कोरोना की बढ़ती महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए बारहवीं की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है। इससे पहले सरकार ने दसवीं की परीक्षा को रदद कर दिया था। आपको बता दें कि सीबीएसई ने भी बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का आदेश दिया था।

अगले ही महीने 12वीं की परीक्षा शुरू होने वाली थी पर कोरोना के नित-नए रिकाॅर्ड बन रहे हैं, जिसके कारण सरकार को परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा। इस बाबत माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमेन आलोक शुक्ला ने कहा कि- कोरोना की वजह से ही बारहवीं की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा। छात्रों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है, उसे ही ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023