RAIPUR | स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 18 के लिए हाईकोर्ट के फैसले के बाद तैयार की जाएगी नीति, मौत के बढ़ते आंकड़ों पर भी जतायी चिंता

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा है कि प्रदेश सरकार हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है। जिसके बाद 18 से 45 वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन करने के लिए नीति तैयार की जाएगी। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि सही समय पर वैक्सीन तैयार न करने की वजह से प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया धीमी हो गई है।

श्री सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पारदर्शिता के साथ अपने आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने जो बात कही, वह धरातल पर सच साबित नहीं हो रही है।उन्होंने प्रदेश में मौत के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जाते हुए कहा कि 88 प्रतिशत मौतें मैदानी और शहरी इलाकों में हो रही हैं। अस्पताल में देर से पहुंचना भी मृत्यु का कारण बन रहा है।

आपको बता दें कि हाईकोर्ट में सुनवाई और फैसले के बाद नई नीति तैयार की जाएगी, जिसके बाद ही छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों वैक्सीन का लाभ मिलेगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023