RAIPUR | स्वास्थ्य मंत्री ने दी चेतावनी, कहा- रेमिडिसवीसर की कलाबाजारी स्वीकार्य नहीं, टेंडर मुकरने वाली कंपनी के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

रायपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेमिडिसवीसर की मांग भी बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में इस इंजेक्शन की कालाबाजारी भी बढ़ती जा रही है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने चेताते हुए कहा है- ये नैतिकता का पतन है। जहां भी शिकायतें सामने आ रही है, वहां कार्यवाही की जाएगी।

रेमिडिसवीयर की सप्लाई का ठेका लेने वाली कंपनी ने भी टेंडर डालने के बाद मना कर दिया है। इस पर सिंहदेव ने कहा कि – जिस कंपनी को टेंडर मिला था, वह सप्लाई करने से पीछे हट गयी है। हमने कई प्रयास किए पर वह सप्लाई नहीं कर रही है। हम कंपनी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करेंगे। श्री सिंहदेव ने बताया कि नया टेंडर किया जा चुका हे। 2000 रेमिडिसवीयर इंजेक्शन दो दिनों के भीतर, जबकि 28 हजार एक हफ्ते के भीतर मिल जाएंगे। अगले सप्ताह 30 हजार इंजेक्शन की सप्लाई हो जाएगी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023