HOLIDAYS | अक्टूबर में छुट्टियां की बहार, देशभर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द ही निपटा लें जरूरी काम, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: कल यानी 1 अक्बूर से लेकर 31 अक्टूबर तक यह महीना छुट्टी के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है क्योंकि एक तो इस महीने कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं, वहीं देशभर में बैंक इस महीने कई दिन बंद रहने वाले हैं. अगर देशभर में छुट्टियों को देखें तो इस महीने बैंकों की कुल 21 दिन छुट्टियां रहेंगी. हालांकि, बता दें कि रिजर्व बैंक की ओर से जारी की गई हर छुट्टी हर राज्य में लागू नहीं होती है. आइए जानते हैं कि अक्टूबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक-

1 अक्टूबर को गंगटोक में अर्ध वार्षिक बैंक क्लोजिंग अकाउंट की वजह काम प्रभावित रहेगा।

2 अक्टूबर को गांधी जयंती की वजह से अगरतला से लेकर तिरुवनंतपुरम तक बैंक बंद रहेंगे।

3 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी।

6 अक्टूबर को अगरतला, बेंगलुरू, कोलकाता में महालाय अमावस्या की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

7 अक्टूबर को इम्फाल में बैंक नहीं खुलेंगे।

9 अक्टूबर को शनिवार की छुट्टी रहेगी।

10 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी।

12 अक्टूबर को महासप्तमी की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

13 अक्टूबर को महाअष्टमी की वजह से अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इम्फाल, कोलकाता, पटना, रांची में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।

14 अक्टूबर को अगरतला, बेंगलुरू, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोलकाता, रांची, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरूअनंनतपुरम में महानवमी की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

15 अक्टूबर को दशहरा की वजह से अगरतला, अहमदाबाद से लेकर तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि इस दिन इम्फॉल और शिमला में बैंक खुले रहेंगे।

16 अक्टूबर को गंगटोक में बैंक दुर्गा पूजा की छुट्टी रहेगी।

17 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी

18 अक्टूबर को गुवाहाटी में कटि बीहू की छुट्टी रहेगी।

19 अक्टूबर को अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरूअनंनतपुरम में ईद-ए-मिलाद की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

20 अक्टूबर को अगरतला, बेंगलुरू, चंडीगढ़, कोलकाता, शिमला में वाल्मिकी जयंती की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

22 अक्टूबर को जम्मू और श्रीनगर में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।

23 अक्टूबर को शनिवार की छुट्टी रहेगी।

24 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी।

26 अक्टूबर को परिग्रहण दिवस की वजह से जम्मू और श्रीनगर में बैंक नहीं खुलेंगे।

31 अक्टूबर को रविवार

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023