RAIPUR | 10 दिन में जैन समाज ने तैयार किया कोविड हाॅस्पिटल, निःशुल्क होगा इलाज, आज मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

रायपुर: एयरपोर्ट के पास जैनम मानस भवन में 10 दिन के कम समय में जैन समाज के सहयोग से कोविड हाॅस्टिपल तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री इसका शुभारंभ करेंगे। यह आमजनों के लिए पूर्णतः निशुल्क है।

इस बाबत महेन्द्र धाड़ीवाल और अनिल पारख ने बताया कि इस हाॅस्टिपल में सभी सुविधाएं मिलेंगी। इस हॉस्पिटल में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बेड, जनरल वार्ड, नान एसी शेयर्ड बेड, एसी शेयर्ड बेड, पैथोलॉजी लेब, एम्बुलेंस, भोजन, दवाइयां, अनुभवी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की टीम 24 घण्टे अपनी सेवाएं देंगी। श्री धाड़ीवाल ने बताया कि कोविड हाॅस्पिटल में माइल्ड एव मॉडरेट मरीज जिनका 85 से ऊपर- 94 तक के ऑक्सीजन लेवल वालों पंजीयन किया जाएगा।

मरीजों अपने पंजीयन हेतु कोविड पॉजिटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट, सीटी रिपोर्ट, नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बुखार, ऑक्सीजन लेवल, शुगर, हार्ट, थायराइड, अन्य असाध्य रोगों की रिपोर्ट एंव पुरानी मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी देनी होगी। हाॅस्पिटल में एंबुलेंस की सुविधा भी रखी गयी है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023