इंदौर ख़बर | लॉकडाउन के साथ अब इंदौर में 16 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू का ऐलान, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

इंदौर: इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने 16 अप्रैल तक कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। शनिवार को लॉकडाउन बढ़ाकर 19 अप्रैल तक किया जा चुका है। लॉकडाउन के कढ़ाई से पालन के लिए कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। कोरोना कर्फ्यू 12 से 16 अप्रैल तक लागू रहेगा। इसे लेकर कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुबह 7 से 10 बजे तक दूध, सब्जी, किराना मिलेगा और रेस्टोरेंट्स संचालक अपना किचन चालू कर होम डिलीवरी भी करवा सकेंगे। इस दौरान सभी सरकारी व निजी संस्थान बंद रहेंगे। औद्योगिक क्षेत्रों में गतिविधियां चालू रहेगी और बैंक, एटीएम सहित अन्य गतिविधियों को भी अनुमति दी गई है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023