IPL| UAE में होगा IPL 2021 का आयोजन, बाकी बचे 31 मैच वहीं खेले जाएंगे, BCCI SGM में हुआ फैसला

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आयोजन अब यूएई में होगा। बीसीसीआई एसजीएम में शनिवार को यह फैसला लिया गया। कोरोना के कारण आईपीएल 2021 को 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया था। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी पुष्टि की।

पहले चरण में 29 मैच खेले गए थे। बाकी बचे 31 मैच अब संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे। सितंबर और अक्टूबर में खराब मौसम की आशंका जताते हुए बीसीसीआई ने यूएई में इस टी20 लीग को शिफ्ट करने का फैसला लिया। आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन 19 या 20 सितंबर से हो सकता है, फाइनल मैच यूएई में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा।

आईपीएल के पहले एडिशन का आयोजन कब और कहां हुआ था? दीजिए ऐसे ही कुछ आसान सवालों के जवाब और जीतिए इनाम

इंग्लिश काउंटी की चार प्रमुख टीमों मिडिलसेक्स, सरे, वारविकशर और लंकाशर ने इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी 31 मैचों की मेजबानी की इच्छा जताई थी। भारत में इस साल के आखिर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023