BALOD | क्या छत्तीसगढ़ में भी बर्ड फ्लू की दस्तक? आसमान में उड़ते तीन कौवे जमीन पर गिरे, 7 जिलों से लिए गए सैंपल

बालोद: आसमान में उड़ते हुए अचानक तीन कौवे जमीन पर गिर पड़े। इस मामले की सूचना मिलते ही पशु धन विभाग की टीम भी पहुंच गई। एक कौवे का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है। आपको बता दें कि कल ही कृषि एवं पशु पालन मंत्री रविन्द्र चैबे ने बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर निर्देश जारी किया था।

मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी गांव में बुधवार की शाम तीन कौवे जमीन पर आ गिरे और कुछ ही सेकेंड में उनंकी मौत हो गयी। कौवों को मरा हुआ देख ग्रामीणों ने पशु धन विभाग को सूचित किया। जिसके बाद विभाग ने सैंपल ले लिया है। ग्रामीण बर्ड फ्लू को लेकर बेहद दहशत मंे हैं। कौवों की मौत के बाद जिला प्रशासन की टीमें पोल्ट्री फार्म पर जाकर अलर्ट कर रही हैं।

विभाग की टीम के कौवो के शव जला दिए हैं। सभी शासकीय और अशासकीय कुक्कुट पालन व पोल्ट्री व्यवसायी केंद्रों को भी सर्विलेंस किया जा रहा है। दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर, बैकुंठपुर-कोरिया, बिलासपुर के कोनी और सरगुजा के कुनकुरी स्थित शासकीय पोल्ट्री फार्म से बर्डफ्लू की जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023