IT RAID : सुधांशु त्रिवेदी बोले- आयकर छापों से राजनीतिक अस्थिरता कैसे, क्या उनकी स्थिरता इनकम से जुड़ी है…?

रायपुर : प्रदेश में हो रही लगातार आईटी की रेड से सियासत गर्म हो गई है. दोनों राजनीतिक पार्टियों के नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आयकर छापों को लेकर हो रही राजनीति पर बड़ा बयान दिया है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इनकम टैक्स छापे से राजनीतिक अस्थिरता कैसे आ सकती है? क्या उनकी अस्थिरता इंकम से जुड़ी हुई है? सुधांशु त्रिवेदी ने इशारे-इशारों में सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक अस्थिरता लाने वाले बयान पर तंज कसा है.

बता दें कि आयकर छापों पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया था कि दो दिनों से कथित आयकर छापे के नाम पर छत्तीसगढ़ में दहशत का माहौल है. केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र कर रही है. लगातार हार की ऐसी हताशा?? ये है असली बदलापु. हमने राज्यपाल को ज्ञापन देकर संरक्षण देने और हस्तक्षेप करने की मांग की है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023