सोहेल रजा
जगदलपुर: शहर में इन दिनों ठग युवकों का एक गिरोह सक्रिय है जो अचानक किसी भी सड़क पर या दुकान में पहुंचकर लोगों को अपनी मजबूरी बताते हुए एक मोबाइल कॉल करने की मांग करता है और इसके बाद मोबाइल ही लेकर फरार हो जाता हैं।
ऐसे ही एक गिरोह के सदस्य को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है।कोतवाली टीआई धनंजय सिन्हा ने बताया की प्रवीर वार्ड निवासी नीरज बघेल को पकड़ा गया है ।वह लोगों यह कहकर मोबाइल मांगता था की उसे अपनी बहन से कुछ जरूरी बात करनी है।
इसके बाद जैसे ही उसे सामने वाला व्यक्ति मोबाइल देता तो वह मोबाइल लेकर फरार हो जाता था ऐसी ही लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जब उसे पकड़ा गया तो उसने स्वीकार किया कि कभी मां से बात करने तो कभी बहन से बात करने का बहाना बनाकर वह लोगों के मोबाइल छीन कर भाग जाता था ।
टीआई धनंजय सिन्हा ने बताया कि अभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में है और उसने इसी अंदाज में कितने लोगों से ठगी की है इसकी पूछताछ जारी है