जगदलपुर : मोदी, योगी, राहुल, खरगे का ताबड़तोड़ दौरा, अंतिम 5 दिनों में झोंकेंग ताकत

जगदलपुर : पहले चरण की वोटिंग में प्रचार का शोर 5 नवम्बर को शाम 5 बजे ख़त्म हो जायेगा. कांग्रेस और भजपा ने प्रथम चरण की वोटिंग के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक राखी है. मोदी, योगी, राहुल, खरगे का ताबड़तोड़ छत्तीसगढ़ दौरा चल रहा है. इस दौरान कई राष्ट्रीय स्तर के नेता बस्तर का भी चुनावी माहौल गरमाने यहाँ आ सकते हैं. पहले चरण में बस्तर की 12 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है.

बस्तर में चुनाव प्रचार के लिए अब सिर्फ 5 दिन ही बचे हैं. मतदान से 36 घंटे पहले यानि 5 नवम्बर को शाम 5 बजे चुनावी शोर थम जाएगा. इस दौरान इन बड़े नेताओं का दौरा हो सकता है.

2 नवंबर – को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कांकेर में सभा होगी.
4 नवंबर – को कांग्रेस से राहुल गांधी की जगदलपुर में सभा रखी गई है.
5 नवंबर – को सुकमा में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा प्रस्तावित है.
5 नवंबर – को ही कोण्डागांव में स्मृति इरानी का रोड शो प्रस्तावित है.

इसके अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बस्तर में अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के पक्ष माहौल बनाने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-  रायपुर (दक्षिण) उप-निर्वाचन : आदर्श आचार संहिता आज से प्रभावी ; चार नाकों की हुई स्थापना
खबर को शेयर करें