जगदलपुर न्यूज़ | 21 लाख रुपये के हीरे के साथ ग्राहकों का इंतजार करता पकड़ाया गुजरात का तस्कर

जगदलपुर : बहुमूल्य रत्न हीरा की तस्करी करते हुए तस्कर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता हासिल हुई है । आरोपी के कब्जे से पुलिस ने कुल 17 प्रकार बहुमुल्य हीरा रत्न 55 कैरेट एवं 08 नग राशि रत्न बरामद किया है। जिसकी कीमत अनुमानित 21लाख रूपये बताई गई है। हीरा तस्कर गुजरात का निवासी है।

कैसे पकड़ाया

पुलिस को सुचना मिली थी की एक व्यक्ति अवैध रूप से हीरा की तस्करी करने के उद्देश्य से गुजरात से जगदलपुर आया है और नगर के चांदनी चैक स्थित पुनम लाॅज में रुका है। संदेही के पास कीमती नगीने हैं और वह ग्राहक के तलाश में जगदलपुर आया है। सुचना मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर रेड की कारवाही कर दी।

संदेही व्यक्ति नाम पता पुछने पर अपना नाम श्रेयांश दोषी पिता माहसुखलाल दोषी उम्र 44 साल सवाणी रोड, सुरत गुजरात रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से कुल 17 प्रकार बहुमुल्य हीरा रत्न 55 कैरेट एवं 08 नग राशि रत्न, कीमती अनुमानित 21लाख रूपये व मोबाईल को बरामद कर किया गया। इस संबंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

उपरोक्त रेड में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी- निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक,संजय वट्टी, बी0पी0जोशी, सउनि नीलाम्बर नाग, दिलीप मंडल एवं आरक्षक बबलू ठाकुर, रवि ठाकुर, व दीपक कुमार सायबर सेल थे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023