RAJNANDGAON | खैरागढ़ उपचुनाव। 12वें राउंड में बीजेपी के कोमल जंघेल 736 वोटों से आगे, पहले चरण से कांग्रेस की यशोदा वर्मा आगे थी

राजनांदगांव:  खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। अभी एक बड़ी खबर आ रही है कि भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल ने 12वें राउंड में भी कांग्रेस की यशोदा वर्मा को पीछे छोड़ दिया है। इस बार 736 वोटों का अंतर है। इससे पहले 11वें राउंड की गिनती में कांग्रेस की यशोदा वर्मा को 309 वोट से पीछे छोड़ दिया था।

बता दें कि अब तक 11 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने भाजपा के कोमल जंघेल को लगभग 10 हजार वोटों से पीछे छोड़ दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि यशोदा वर्मा पहले चरण से ही बढ़त लिए हुए हैं, जबकि जंघेल पिछड़ते जा रहे हैं। चरण दर चरण कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार के वोटों में बढ़ते अंतर से कांग्रेस खेमे में जबर्दस्त उत्साह है, जबकि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अभी भी अपने प्रभाव वाले क्षेत्र की मशीनों की गिनती शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्र सोनी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।

पहला चरण

यशोदा वर्मा – 3898

कोमल जंघेल – 2595

नरेंद्र सोनी – 48

दूसरा चरण

यशोदा वर्मा – 4204

कोमल जंघेल – 2932

नरेंद्र सोनी – 49

तीसरा चरण

यशोदा वर्मा – 4436

कोमल जंघेल – 3194

नरेंद्र सोनी – 43

चौथा चरण

यशोदा वर्मा – 3998

कोमल जंघेल – 2955

नरेंद्र सोनी – 57

पांचवां चरण

यशोदा वर्मा – 4622

कोमल जंघेल – 2755

नरेंद्र सोनी – 86

छठवां चरण

यशोदा वर्मा – 4696

कोमल जंघेल – 2537

नरेंद्र सोनी – 36

सातवां चरण

यशोदा वर्मा – 4196

कोमल जंघेल – 3191

नरेंद्र सोनी – 43

आठवां चरण

यशोदा वर्मा – 3450

कोमल जंघेल – 3307

नरेंद्र सोनी – 49

नवां चरण

यशोदा वर्मा – 4310

कोमल जंघेल – 4304

नरेंद्र सोनी – 61

दसवां चरण

यशोदा वर्मा – 4705

कोमल जंघेल – 2589

नरेंद्र सोनी – 44

ग्यारहवां चरण

यशोदा वर्मा – 3251

कोमल जंघेल – 3504

नरेंद्र सोनी – 45

बारहवां चरण

यशोदा वर्मा – 3801

कोमल जंघेल – 4537

नरेंद्र सोनी – 44

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023