Raipur | महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ किरणमयी नायक ने कहा- लड़कियां सहमति से बनाती हैं संबंध, फिर लगा देती हैं रेप का आरोप

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राज्य महिला आयोग ने दुष्कर्म के मामले में बयान देते हुए कहा है कि अक्सर लड़कियां सहमित से संबंध बनाती हैं, लिवइन रिलेशनशिप में रहती हैं और फिर बाद में बलात्कार का केस दर्ज करा देती हैं।

बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि महिला हो या किशोरी, हर किसी को अपने अधिकार पता होने चाहिए। कई लड़कियां 18 साल पूरे होते ही शादी कर लेती हैं, जब बच्चा हो जाता है और पति के साथ नहीं निभा पाती, तब आयोग में शिकायत लेकर आती हैं। ऐसी किशोरियों को एक ही सलाह है कि वह फिल्मी दुनिया के चक्कर में न आए, ऐसे में घर ही तबाह होते हैं। अपनी जिंदगी को समझे और अपनी जिंदगी को फिल्मी न समझें।

दूसरी बात उन्होंने कही कि अक्सर यह सुनने में आता है कि शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। तो पहले यह समझिए कि यदि शादीशुद आदमी आपको प्यार के झांसे में ले रहा है तो वह सरासर झूठ बोल रहा है। अपनी जिम्मेदारियों को समझें। प्यार के बहकावें में न आएं। उसी रिश्ते में बंधे जिसमें वह रिश्ते को महत्व दे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023