MATS स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज ने GST पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया

रायपुर: आज स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज ने बीकॉम और एमकॉम सभी सेमेस्टर के छात्रों के लिए GST “GOODS AND Service Taxes” पर एक्सपर्ट टॉक सेशन के रूप में एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया। सत्र एस.एल.देवांगन Commissioner GST Raipur द्वारा लिया गया, सत्र में विशेषज्ञ वक्ता ने जीएसटी प्रणाली के सभी प्रमुख मुद्दे और भारत में कर प्रणाली की सभी मूल बातें बताईं एवं प्रकाश डाला ।

सत्र की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता ने की, कुलपति MATS विश्वविद्यालय गजराज पगरिया, प्रो.विस चांसलर डॉ.दीपिका ढांड, महानिदेशक प्रियेश पगारिया और रजिस्ट्रार गोकुलानंद पांडा ने आभार व्यक्त किया और इसके आयोजन के लिए विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया। सत्र में विभिन्न विभागों के सभी संकाय सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न पाठ्यक्रमों के सभी छात्र उपस्थित थे और प्रश्नकाल सत्र के साथ वार्ता सत्र समाप्त हुआ।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023