DANTEWADA | फूड प्वाइजनिंग और कोरोना से 10 से ज्यादा नक्सलियों की मौत, एसपी ने की आत्मसमर्पण करने की अपील

दंतेवाड़ा: पुलिस को खबर मिली है कि फूड प्वाइजनिंग और कोरोना से 10 से अधिक नक्सलियों की मौत की खबर मिली है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने दावा किया है इस कुछ शीर्ष लीडर की भी मौत हुई है। आपको बता दें कि एसपी ने पहले ही दावा किया था कोरोना नक्सलियों की दल में फैल चुका है इसलिए उन्होंने आत्मसमर्पण की अपील की थी।

बताते चले कि पहले 100 नक्सलियों के बीमार होने की खबर मिली थी। इसमें कुछ इनामी नक्सली भी शामिल थे जैसे 25 लाख की इनामी सुजाता, दिनेश, जयलाल व अन्य। पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों में आंध्र से आया नया स्टेन शामिल हो सकता है।

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सली कोरोना की दवा और वैक्सीन चाहते हैं। एसपी ने बताया कि वह संक्रमित होते हुए यदि वैक्सीन लगवाएंगे तो उन्हें नुकसान हो सकता है। यदि वो आत्मसमर्पण करते हैं तो पुलिस उनका निःशुल्क इलाज कराएगी। नक्सली लगातार गांव में भी दस्तक दे रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023