झारखंड और छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन बर्बादी, राज्य सरकार ने कहा- आंकड़े गलत हैं, हमने खत लिख दिया है

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि झारखंड और छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की सबसे ज्यादा बर्बादी हुई है। इन दो राज्यों में 30 फीसदी से ज्यादा वैक्सीन बर्बाद हुए हैं। वहीं इसके बाद तमिलनाडु वैक्सीन की बर्बादी में तीसरे नंबर पर है। जबकि जम्मू कश्मीर चैथे और मध्य प्रदेश पांचवें नंबर पर हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वैक्सीन की बर्बादी कम से कम हो।

मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े पर नजर डालें तो तो झारखंड में 37.3 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 30.2 फीसदी, तमिलनाडु में 15.5 फीसदी, जम्मू कश्मीर में 10.8 फीसदी और मध्य प्रदेश में 10.7 फीसदी वैक्सीन बर्बाद हुए हैं। राष्ट्रीय औसत की बात करें तो देश भर वैक्सीन की बर्बादी की दर 6.3 फीसदी है। केंद्र सरकार ने राज्यों से अपील की है कि वैक्सीन की बर्बादी रोकी जाए और इसे 1 फीसदी से नीचे लाने का प्रयास किया जाए।

इधर, आलोक शुक्ला ने 21 मई तक के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि केंद्रीय चैनत9त्रल के जरिये छत्तीसगढ़ को कुल 68 लाख 40 हजार 210 डोज मिले थे, जिसमें से 61 लाख 67 हजार 632 लोग वैक्सीनेट किये जा चुके हैं। 6 लाख 16 हजार 970 डोज बचे हैं। वहीं 55 हजार 608 डोज बर्बाद हुए हैं, जो बर्बाद हुए वैक्सीन का 0.81 प्रतिशत है। वहीं छत्तीसगढ़ कोटे की कुल वैक्सीन 7 लाख 97 हजार 110 मिली थी, जिसमें से 6 लाख 66 हजार 101 लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है। 1 लाख 25 हजार 970 वैक्सीन बची है, जबकि 5039 वैक्सीन बर्बाद हुई है, जो कुल वैक्सीन का सिर्फ 0.63 प्रतिशत है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023