RAIPUR | नक्सली कमांडर हरि भूषण और भारतक्का की मौत, बीमारी से तोड़ा दम, नक्सलियों ने तस्वीरें जारी कर की पुष्टि

रायपुर: दो बड़े नक्सली कमांडर की बीमारी से मौत हो गयी है। हरिभूषण और महिला नक्सली कमांडर भारतक्का की मौत की पुष्टि नक्सलियों ने करते हुए तस्वीर भी जारी की है। नक्सलियों ने कोरोना से मौत होने की बात से इंकार किया है। आपको बता दें कि हरिभूषण पर 40 लाख रूपय का इनाम रखा गया था।

नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी करते हुए लिखा है- दंतेवाड़ा कामरेड हरिभूषण की 21 जून सुबह 9 बजे क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और अस्थमा से मौत हो गयी। वहीं महिला नक्सली भारतक्का ने 22 जून को सुबह 9.50 को दम तोड़ दिया। दोनों का अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है। नक्सलियों ने उनकी तस्वीर जारी की है।

नक्सलियों ने ये भी लिखा है कि पर्यावरण विनाश के कारण कोरोना आया है। आपको बता दें कि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव और तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त ने पहले ही हरिभूषण की मौत की पुष्टि कर दी थी। पुलिस ने यह भी दावा किया है कि कोरोना से ही हरिभूषण की मौत हुई है। हरिभूषण छत्तीसगढ़ में 22 से अधिक नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023